जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब पिंक की ओर से बच्चों को सीपीआर के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की गई।
डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने किया। कहा कि वर्तमान में बच्चों में हृदय रोग की बीमारी बहुत बढ़ रही है, जिसका प्राथमिक उपचार करना बच्चों को आना चाहिए। कार्यक्रम में मैठाणी मेडिकल सेंटर के फार्मासिस्ट अब्दुल हलीम ने बच्चों को हृदय रोग के मरीजों के प्राथमिक उपचार के तरीकों के बारे में जानकारी दी। कहा कि हृदय रोग में सीपीआर एक प्राथमिक उपचार है, इससे कई मरीजों की जान बच सकती है। कहा कि जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रूक जाती है तो उसे सीपीआर दिया जाता है। इस मौके पर सचिन गोयल, विजय कुमार, वाईपी गिलरा, शिल्पी अग्रवाल, गोपाल बंसल, ज्योति स्वरूप, धीरजधर बछुवाण, सारिका रावत मौजूद रहे।