सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की दी जानकारी
अल्मोड़ा। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग की ओर से चौखुटिया में गोष्ठी हुई। जिसमें बेरोजगार युवाओं को सरकार की ओर से चलाई जा रही रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उसका लाभ उठाने को कहा गया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक मोहित चन्याल ने संस्थान की ओर से 18 से 45 आयुवर्ग के युवाओं के लिए चलाए जा रहे करीब पांच दर्जन रोजगारपरक प्रशिक्षण,ाण की सुविधा की जानकारी दी। साथ ही इसमें आने वाली दिक्कतों के निवारण के उपाय बताए। उन्होंने बैंकों मेंाण लेने के दौरान आने वाली दिक्कतों को दूर करने में सहयोग करने की बात कही। प्रशिक्षण में फैकल्टी राजेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य कैलाश गैरोला, प्रधान गिरीश चंद्र, अनीता गिरी गोस्वामी, भोपाल सिंह, गोकुलानंद नैनवाल, राधा जोशी, गगन कैड़ा, दीपक बिष्ट, योगेश जोशी, प्रदीप रिखाड़ी, राजीव कांडपाल, चंद्रशेखर जोशी, कैलाश गिरी, भोलादत्त जोशी आदि मौजूद रहे।