सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल पूर्व सैनिक लीग की ओर से पूर्व सैनिक व सैनिक परिवारों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की गई।
सनेह वार्ड नंबर तीन में सेवानिवृत्त कैप्टेन हंसवंत सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तीस से अधिक गौरव सैनिक व वीर नारियों ने भाग लिया। बैठक में समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण भी किया गया। इस मौके पर बुद्धि बल्लभ ध्यानी, दान सिंह नेगी, राम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।