एलआईसी की योजनाओं के बारे में दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद रोड में संचालित हो रहे एलआईसी कार्यालय को पदमपुर रोड में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान आमजन को एलआईसी के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
पदमपुर देवी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ ब्रांच मंैनेजर नयन सिंह कुटियाल, असिस्टेंट ब्रांच मैंनेजर सुमित कुमार, दीपक कुमार व विकास अधिकारी डीपी सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया। बताया कि पूर्व में एलआईसी का कार्यालय नजीबाबाद रोड में संचालित किया जाता था। लेकिन, अब इसे सिम्मलचौड़ स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय के समीप स्थित एक भवन में शिफ्ट किया गया है। बताया कि एलआईसी के माध्यम से सरकार उपभोक्ताओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर आमजन बेहतर निवेश कर सकते हैं। कहा कि एलआईसी अभिकत्र्ता के रूप में भी एक बेहतर रोजगार उपलब्ध करवा रही है। पहाड़ में अभिकत्र्ता के रूप में कई ग्रामीण एलआईसी से जुड़े हुए हैं। इस मौके पर प्रदीप कुमार ध्यानी, नरेश कुमार, दीपक सिंह चौहान, आशीष नेगी, शैलेंद्र रावत, विनीता चौहान, प्रशांत बिष्ट, अभिनव पांडेय, भाष्कर पोखरियाल आदि मौजूद रहे।