पीएम फसल बीमा योजना की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भाबर क्षेत्र के उत्तरी झंडीचौड़ में आयोजित बैठक में किसानों को पीएम फसल बीमा योजना की जानकारी दी गई।
पार्षद अमित नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीमा योजना के दुगड्डा ब्लाक प्रभारी ओम नाथ ने किसानों को जानकारी देने के साथ ही फसलों का बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ब्लाक दुगड्डा किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुखपाल शाह ने कहा कि फसल का बीमा कराने से काश्तकार को दैवीय आपदा आने पर नुकसान का मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से मिलता है। इसके लिए किसान को मामूली प्रीमियम जमा करना होता है। इसलिए सभी किसानों को फसल बीमा अवश्य करवाना चाहिए। इस अवसर पर शशि मोहन बिंजोला, गोविंद सिंह, धर्म चंद, संजय कुमार, जगदीश प्रसाद, धर्मपाल गुसाई, मुन्नी देवी और लाजवंती देवी सहित स्थानीय किसान मौजूद रहे।