षक प्रशिक्षण में गन्ना बुआई की दी जानकारी
काशीपुर। गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मंगलवार को ग्राम हरसान में प्रगतिशील षक पुष्कर सिंह की अध्यक्षता में षक प्रशिक्षण में पहुंचे संयुक्त निदेशक गन्ना किसान संस्थान के निलेश कुमार ने षक गोष्ठियों का महत्व व वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई विधियों का अनुसरण करने को कहा। कहा कि किसान गन्ना फसल को परंपरागत बुआई पद्घति से हटकर वर्तमान में तीन से चार फीट की दूरी के साथ गन्ना बुआई करते हुए सह फसल का समावेश कर अतिरिक्त लाभ अर्जित कर सकते हैं। गन्ना शोध केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ड़ प्रमोद कुमार ने उन्नतशील प्रजातियां तथा सामान्य प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके गुणों से अवगत कराया। ड़ सिद्घार्थ कश्यप ने गन्ना फसल में लगने वाले विभिन्न कीटों की पहचान व उनकी रोकथाम की जानकारी दी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक महेश प्रसाद ने विभागीय योजनाओं को बताया। प्रशिक्षण में ईश्वर सिंह, जगदीश सिंह डोगरा, केशवदत्त, हिम्मत, दलवीर सिंह, नंदन, पूरन सिंह, रणजीत सिंह, दिनेश कोरंगा, बाबू सिंह, दीपिका सेमवाल आदि मौजूद रहे।