बसंत पंचमी के महत्व के बारे में दी जानकारी

Spread the love

बसंत पंचमी पर्व पर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में बसंत पंचमी पर्व पर हवन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को वसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी ने बताया कि ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यालय में हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जखमोला, मुख्य यजमान राधेश्याम शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, अनिल भटनागर ने किया। प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, भाबर के जशोधरपुर स्थित महादेव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाईस्कूल में पंडित स्वदेश उनियाल के सानिध्य में हवन पूजन किया गया। प्रधानाचार्य निर्मल कुमार केमनी ने छात्र-छात्राओं को माता सरस्वती के जन्म दिन, सृष्टि की रचना व वसंतोत्सव पर जानकारी दी। वहीं पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भी हवन किया गया। प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने सभी छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी पर्व पर जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *