जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जानकीनगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। साथ ही विद्यार्थियों ने काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया। लोगों को भी स्वच्छ भारत निर्माण का संदेश दिया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने किया। शिक्षकों ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना “मैं नहीं परंतु आप” के ध्येय वाक्य के साथ प्रत्येक स्वयंसेवी समाज के प्रत्येक वर्ग में कार्य करता है। एनएसएस से जुड़कर विद्यार्थियों को कई जानकारियां मिलती है। समाज सेवा के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ता है। इस दौरान विद्यालय में आयुर्वेद दिवस भी मनाया गया। कहा कि भारतवर्ष में आयुर्वेद के चार प्रमुख आचार्य चरक, सुश्रुत, वाग्भट और धन्वंतरि हैं जिन्होंने आयुर्वेदिक ग्रंथों की रचना की। कहा कि वर्तमान समय में आयुर्वेद एलोपैथी चिकित्सा पर हावी है। इसके उपरांत स्वयं सेवियों ने काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही आम जन को डेंगू, मलेरिया, निमोनिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से सुरक्षा के निमित्त जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर आचार्य रोहित बलोदी, राजन कुमार, आचार्य राहुल भाटिया, शिवराम बडोला, संगीता रावत, सरोज नेगी, संगीता कुकशाल, नंदिनी नैथानी, बिनीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।