वोट के महत्व की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत सिहं रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नव मतदाताओं को मतदान के महत्व पर जानकारी दी गई।
प्राचार्य डा. मनोज उप्रेती ने कहा लोकतंत्र में सभी वयस्क व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम होना और सभी का मत देना आवश्यक है। अच्छे मतदान से अच्छे जनप्रतिनिधि की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए हम सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कहा कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को अपना मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य रूप से बनाना चाहिए। मौके पर 25 छात्रों ने मतदाता पहचान पत्र के प्रारूप भरे। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा. विपिन कुमार तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चौधरी, बी एलओ स्नेहलता, ममता नेगी और भूपेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।