बार-बार प्रसव के चलते स्वास्थ पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की दी जानकारी
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान के कम्यूनिट मेडिसन विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर लोगों को जनसंख्या के मुद्दों के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करने और परिवारों की बढ़ती आबादी, लिंग असमानता मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गरीबी, मानव अधिकार, स्वास्थ्य के अधिकार, प्रजनन स्वास्थ्य, किशोर गर्भावास्थ, लड़की की शिक्षा, बाल विवाह और सुरक्षा उपायों के उपयोग आदि के विषय में जानकारी दी। यहां प्राचार्य ड़ सीपी भैसोड़ा, ड़ संजीव दवे प्रवक्ता ड़ मशरूफ, शालिनी शर्मा, ललिता बिष्ट आदि मौजूद रहे।