मतदाता के पंजीकरण प्रक्रिया की दी जानकारी
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को मतदाताओं के ज्ञान दृष्टिकोण और अभ्यास चरण सर्वेक्षण 2022 कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मतदान प्रक्रिया की विभिन्न जानकारियां और सुझाव दिये गये। इस अभ्यास कार्यक्रम में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए नागरिकों के सुझाव तथा विचार लिये गये। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सदस्य जिला पंचायत, सदस्य नगरपालिका सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।