उद्यमिता विकास की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उद्यमिता विकास के लिए राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में उत्तराखंड राज्य से उच्च शिक्षा विभाग से 32 प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
जनपद पौड़ी गढ़वाल से महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर से इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमेश त्यागी ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। बुधवार को वहां से लौटने के बाद उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में उद्यमिता विकास से संबंधित विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला गया तथा विभिन्न धरातलीय और मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण आयोजित कर प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास हेतु तैयार किया गया। कहा कि वे उत्तराखंड में युवाओं को उद्यमिता विकास हेतु प्रोत्साहित करेंगे, जिससे प्रदेश का युवा उद्यमिता में प्रवेश कर रोजगार के नवीन अवसर सृजित कर सके।