आशा कार्यकत्रियों व एएनएम को दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वास्थ्य विभाग की ओर से विकासखंड दुगड्डा के पीएचसी मोटाढाक में कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों व एएनएम को परिवार नियोजन के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए कहा गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि फील्ड लेबल पर प्रत्येक आशा व एएनएम विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रमों की प्रगति को आवश्यक रूप से आनलाइन दर्ज करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखण्ड की समस्त आशा व एएनएम को परिवार नियोजन साधनों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त करने व उसे लक्ष्य दम्पत्तियों तक पहुचाने के बाद उसकी ऑनलाइन एंट्री करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी। मास्टर ट्रेनर नीरज डोभाल ने आशा कार्यकत्री व एएनएम को स्टॉक व सॉफ्टवेयर को अपडेट करने एवं परिवार कल्याण साधनों की डिमांड व इंडेट करने के सम्बन्ध में बताया। कहा कि पहले परिवार कल्याण साधनों को जिला स्तर से ब्लाक स्तर पर भेजा जाता था, जिसकी आशा व एएनएम द्वारा पात्र लाभार्थियों को देने के उपरान्त ऑफलाइन एंट्री की जाती थी। लेकिन, वर्तमान में ब्लाक स्तर पर सभी आशायें परिवार नियोजन साधनों की आनलाइन डिमाड व पात्र दम्पत्तियों को देने के उपरान्त उनका पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डा. अश्विनी, जिला सलाहकार एनसीडी स्वेता गुसाईं, जिला.ई.सी. कॉर्डिनेटर शकुंतला नेगी, ब्लाक कॉर्डिनेटर अनीता दीपक आदि मौजूद रहे।