बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की दी जानकारी
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारीखाल में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: द हंस फाउंडेशन व भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन की ओर से राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारीखाल के विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
राजकीय इंटरमीडिएट कालेज द्वारीखाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इकोनोमिक फोरम की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पर्यावरण के प्रति जागरूकता काफी कम है। इसके अनुसार, 180 देशों की रैकिंग में भारत का स्थान सबसे पीछे रहा। जन समुदाय को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व वनों को आग से बचाने के लिए हंस फाउंडेशन व वन विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चेतना ट्रस्ट के कलाकारों की ओर से कठपुली नाटक का भी आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने धरती पर पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। इस मौके पर द हंस फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक मनोज जोशी, परियोजना समन्वयक सतीश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।