जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आत्मा योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से विकासखंड दुगड्डा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में काश्तकारों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि अधिक से अधिक काश्तकारों को योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर खेती में अपना योगदान देना चाहिए।
विकासखंड दुगड्डा में किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुखपाल शाह की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रभारी केहर सिंह ने काश्तकारों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि काश्तकारों के हितों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। 80 प्रतिशत सब्सिडी के साथ काश्तकारों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कहा कि जिन काश्तकारों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि नहीं पहुंची वह न्याय पंचायत प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आधार सीडिग, लैंड चीडिग, बैंक में जाकर केवाईसी करना अति आवश्यक है। ब्लाक स्तर पर बेहतर काश्तकार को दस हजार रुपये जिला स्तर पर 25 हजार रुपये व राज्य स्तर पर पचास हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। समाज कल्याण से संजीव पाल ने भी काश्तकारों को समाज कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सूरज सिंह, गौरव चौधरी, शशि मोहन, संगीता देवी, किरण देवी, रोशन सिंह, बृजमोहन नेगी आदि मौजूद रहे।