सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रशासन की ओर से बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचानने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों को आईआरएडी मोबाइल ऐप के संबंध में भी जानकारी दी गई।
एनआईसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम नरेश मिश्र ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों व सड़क किनारे सुरक्षा के इंतजाम न होने के कारण कई बार गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसलिए सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के गड्ढों को समय रहते भर देना चाहिए और सड़क के किनारे सुरक्षा के इंतजाम किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आईआरएडी मोबाइल ऐप में सड़क दुर्घटना का डाटा ऑनलाइन फीड किया जाता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता लोनिवि पौड़ी डीसी नौटियाल, लैंसडौन पीएस बिष्ट, श्रीनगर आरपी नैथानी, एई पौड़ी आरपी वसावा आदि मौजूद रहे।