समर्थ पोर्टल पर रजिस्टेशन करवाने की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय सतपुली में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी दी गई।
बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ की सचिव डॉ. दीप्ति के द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार द्वारा समर्थ पोर्टल पर प्रवेश से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई गई। जिसमें रजिस्ट्रेशन करने हेतु 31 मई से पहले डॉ. वीर सिंह एवं डॉ. हिमानी से संपर्क करने के लिए कहा गया। बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ अध्यक्ष महेश मिश्रा, उपाध्यक्ष हेमलता बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, पत्रकार मनीष खुगशाल स्वतन्त्र व अभिभावकगण द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। बैठक का संचालन समिति के सदस्य डॉ. हरिकृष्ण सेमवाल द्वारा किया गया। बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विपिन, डॉ. अर्जुन रवि एवं महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ. राकेश इस्टवाल, डॉ. अवधेश उपाध्याय, डॉ. किशोरीलाल सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।