योग से निरोग रहने की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: योगिकसोलस संस्था के तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस पर प्रेक्षागृह में कैंसर पर जागरूकता और कैंसर से बचाव को लेकर योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योगिकसोलस की संस्थापक एवं कैंसर पुनर्वास और रिकवरी के लिए प्रमाणित योग शिक्षक रोमा भद्रा ने कैंसर और योग के माध्यम से बीमारी को रोकने और प्रबंधित करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने आसन के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया। कहा कि योग को दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए जिससे शारीरिक प्रणाली अच्छी तरह से काम कर सके।शिविर के मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने इस तरह के शिविरों की सराहना की। कहा कि योगिकसोलस संस्था द्वारा पिछले लंबे समय से निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि संयुक्त चिकित्सालय के सीनियर सर्जन डा.लोकेश सलूजा ने कैंसर के उपचार के लिए चिकित्सा प्रगति पर अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। बताया कि वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में योग कैसे रोगियों और कैंसर से बचे लोगों को तेजी से ठीक होने में मदद कर सकता है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक कुकशाल, विनोद दनोशी, संगीता रावत आदि शामिल थे।