विद्यार्थियों को आपदा से बचाव की दी जानकारी
राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धपुर ढौंटियाल में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धपुर ढौंटियाल में आयोजित कार्यशाला में दमकल विभाग ने विद्यार्थियों को आपदा से बचाव के गुर सिखाए। इस दौरान दमकल विभाग ने जानकारी को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना अति आवश्यक है।
शनिवार को अग्निशमन अधिकारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया। दमकल कर्मियों ने विद्यार्थियों को आपदा के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि यदि आपदाओं पर समय पर काबू पाया जाए तो बड़ी दुर्घटाओं से बचा जा सकता है। आपदाओं से बचाव के लिए आमजन का जागरुक होना अति आवश्यक है। कार्यशाला में विद्यार्थियों को अग्नि, आपदा, भूकंप, बाढ़ सहित अन्य दुर्घटनाओं से बचाव के तरीके बताए गए। डेमो के माध्यम से घरेलू गैस सिलेंडर व लकड़ी पर लगी आग को बुझाने के बारे में भी बताया गया। कार्यशाला में यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया। अधिकारियों ने विद्यार्थियों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की अपील की। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायता नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।