विद्यार्थियों को डीपीआर के बारे में दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम में विद्यार्थियों को डीपीआर के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
11 दिन की कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विजय कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए स्वरोजगार पर ध्यान देना होगा। स्वरोजगार से हम स्वयं की आर्थिकी को मजबूत बना सकते हैं। देवभूमि उद्यमिता योजना देहरादून से आए हुए रिसोर्स पर्सन सिद्धार्थ रावत ने स्वरोजगार शुरू करने के तरीके बताए। नोडल अधिकारी देवभूमि उद्यमिता योजना डॉ. विनय देवलाल द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्राथमिक परियोजना प्रपत्र प्रारूप के विषय में संक्षिप्त मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में ईडीआई विशेषज्ञ सिद्धार्थ रावत ने डीपीआर के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभागियों की डीपीआर तैयार करवाई। इस मौके पर डॉ. उषा सिंह, मनीषा सरवालिया, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।