नई टिहरी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी से बचाव के लिए जानकारी दी। कहा कि जागरुकता से बचा जा सकता है। बुधवार को प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मानव तस्करी को वैश्विक समस्या बताते हुए इसकी विस्तृत रिपोर्ट बताई। कहा कि इसके लिए सरकार के साथ-साथ आम जन को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बाल श्रम, बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी, मानव अंग तस्करी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कानूनी जानकारी दी। जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ऋषि कुमार, सदस्य मस्त राम डोभाल ने भी समिति के उद्देश्यों से अवगत कराया। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बालकृष्ण भट्ट, अमिता रावत ने बताया कि किशोरों से संबंधित किसी भी प्रकरण के लिए बोर्ड में शिकायत की जा सकती है। रिटेनर अधिवक्ता राजपाल मियां ने साइबर क्राइम, मोटर अधिनियम और प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल ने जागरुकता गोष्ठी आयोजित करने पर प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। (एजेंसी)