छात्रों को प्रवासी पक्षियों के बारे में दी जानकारी

Spread the love

रुद्रपुर। नेचर साइंस इनिशिएटिव देहरादून की ओर से आयोजित बर्डिंग वर्कशॉप में छात्रों को तराई क्षेत्र की आर्द्रभूमि (वेटलैंड्स) में आने वाले प्रवासी पक्षियों से परिचित कराया गया। वर्कशॉप का आयोजन विप्रो अर्थियन प्रोग्राम के सहयोग से किया गया। इसमें छात्रों को पक्षी पहचानने, उनके आवासों और प्रवास के बारे में जानकारी दी गई। हरिपुरा जलाशय में आयोजित वर्कशॉप में डॉ. रमन कुमार और अपूर्वा नेगी ने 30 से अधिक छात्रों को पक्षी अवलोकन की बारीकियों से परिचित कराया। छात्रों ने विभिन्न प्रवासी और स्थानीय पक्षियों को देखा। वहीं नानकसागर में आयोजित सत्रों में नानकमत्ता पब्लिक स्कूल, आरके माटा स्कूल, एनएन कॉन्वेंट, ब्राइट इंटर कॉलेज, ब्राइट एकेडमी, इनोवेशन पब्लिक स्कूल के 140 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस सत्र का नेतृत्व मुकेश कंडपाल, ऋद्धिमा करवा और जसवंत सिंह ने किया। इस दौरान छात्रों ने प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ स्थानीय जल पक्षियों का अवलोकन किया। नानकमत्ता पब्लिक स्कूल के 60 से अधिक छात्रों ने नानकसागर बांध क्षेत्र में दुर्लभ कॉमन शेलडक का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *