छात्रों व लोगों को नये कानूनों व साइबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी
नई टिहरी : थाना थत्यूड़ पुलिस ने शनिवार को जीआईसी भवान में स्कूली छात्रों व आम जनों को नये आपराधिक कानूनों की जानकारी देते हुए साइबर क्राइम से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया। एसआई अमित शर्मा ने बताया कि एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर नये आपराधिक कानून एक जुलाई से लागू हुए हैं। जिनको लेकर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत जीआईसी भवान में भी छात्रों व आम लोगों ने नये कानूनों को लेकर जानकारी दी गई। बताया कि अब नये कानूनों के साथ ढलने की लोग आदत डाल दें। नये कानूनों के अनुसार कार्रवाई होंगी। लोगों का साइबर अपराध से बचने की अपील करते हुए गौरा ऐप डाउनलोड करवाया गया। छात्रों को नशे से दूर रहने की हिदायत देते हुए बताया कि नशा जीवन को बर्बाद करने का काम करता है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम, साइबर स्टाकिंग, महिला एवं बाल अपराधों के विषय तथा यातायात के नियमों के अनुपालन को लेकर भी जानकारी दी गई। (एजेंसी)