कार्यशाला में विद्यार्थियों को दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बीएड विभाग में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के साथ ही विभिन्न जानकारियां दी गई।
दो दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को भविष्य के शिक्षकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को समृद्ध करना था। कार्यशाला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार के संरक्षण व बीएड विभागाध्यक्ष रमेश चौहान के दिशा निर्देशन में हुई। प्रथम दिवस की कार्यशाला में बीएड प्रशिक्षु को नौ ग्रुप में बांटा गया, जिसमें प्रत्येक ग्रुप में पांच बीएड प्रशिक्षु शामिल थे। कार्यशाला की शुरुआत रिसोर्स पर्सन द्वारा सभी ग्रुप को चुटकुले सुनाने का टास्क देकर किया गया। उसके बाद उन्होंने ग्रुप को 5 केस स्टडी दी। जिसका उद्देश्य समाज में रूढ़िवादी मानसिकता को उजागर करना था। इस मौके पर डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. अमित कुमार जयसवाल और डॉ. हितेंद्र बिश्नोई उपस्थित आदि मौजूद रहे।