छात्रों को दी कानून की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बाल दिवस पर प्रताप सिंह नेगी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर काशीरामपुर तल्ला में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को कानूनी व उनके अधिकारों की जानकारी दी गई।
रविवार को बाल दिवस के अवसर पर प्र्रताप सिंह नेगी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका दुर्गा बुडाकोटी ने सिविल जज भावना पांडे का बैज अंलकरण कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य रणवीर निर्मोही ने बाल दिवस पर जानकारी देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को याद किया। कहा कि विधिक सेवा समिति की ओर से बच्चों को बाल अपराध, निशल्क कानूनी सहायता व अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। कहा कि पैन इंडिया जागरूकता व विधिक अधिकारों की पंहुच आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन राहुल निर्मोही ने किया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएल वी संदीप बिष्ट, एडवोकेट अतुल पांडे, शांता प्रसाद डोबरियाल, व्यवस्थापक डॉ.घनानंद शर्मा, विवेक अग्रवाल, मीनाक्षी चमोली, शिना परवीन, अंजू रावत, उपस्थित थे।