कुष्ठ रोग से बचाव की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कुष्ठ रोग से बचाव के लिए सक्षम संस्था व जिला सहकारी बैंक की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सदस्यों ने जनकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
सोमवार को मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। चिकित्सक डा. इमरान ने विद्यार्थियों को कुष्ठ रोग के बारे में बताया। कहा कि कुष्ठ रोग से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है। कार्यशाला में मिलने वाली जानकारी को हमें अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाना चाहिए। जिला सहकारी बैंक कोटद्वार के महाप्रबंधक सूर्यप्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय कुष्ठ दिवस की जानकारी दी। कहा कि कुष्ठ रोग को लेकर समाज में कई भ्रांतियां भी फैलती है। लेकिन, आमजन को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इस मौके पर सक्षम के अध्यक्ष योगंबर रावत, सचिव विपुल उनियाल, भूपेंद्र सिंह, अमित अंथवाल आदि मौजूद रहे।