निर्वाचन को भेजी केदारनाथ सीट खाली होने की सूचना
देहरादून। विधानसभा सचिवालय ने केदारनाथ विधानसभा सीट खाली होने की सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेज दी है। इसके बाद अब यह सूचना चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। विदित है कि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का मंगलवार को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने विधानसभा सचिवालय को पत्र भेजकर सीट खाली होने की सूचना दी है। जिस पर अब विधानसभा सचिवालय ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को इस संदर्भ में सूचना प्रेषित की है। विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम पंत की ओर से गुरुवार को इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी किया गया। विदित है कि किसी भी विधायक के निधन के बाद सीट खाली होने की आधिकारिक सूचना अनिवार्य होती है और चुनाव आयोग को इस संदर्भ में जानकारी भेजे जाने के बाद ही उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाती है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार किसी सीट के खाली होने की सूरत में छह माह के अंदर उपचुनाव कराना अनिवार्य है।