जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल में क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को सड़क, शिक्षा, रोजगार, पेयजल सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया।
द्वारीखाल ब्लॉक में जनरल विपिन रावत सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने की। सहायक विकास अधिकारी कृष्णपाल सिंह सैनी ने कार्यवाही का वाचन किया। इसके उपरांत जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करवाया। जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह राणा ने सतपुली रोड पर वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त भवन के स्वामियों को मुआवजा देने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने जगह-जगह सड़क किनारे क्षतिग्रस्त बस स्टाप की मरम्मत करवाने की भी बात कही। कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए। ग्राम प्रधान डोबरी ने आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त पुश्तों की मरम्मत करवाने की मांग उठाई। जिला पंचायत सुराडी ने घट्टू घाट वाली रोड पर स्कवर एवं रोड क्षतिग्रस्त होने के बारे में बताया। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर मरम्मत कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। क्षेत्र पंचायत ग्वीनबडा ने द्वारीखाल-चैलूसैण-भैरवगढ़ी पंपिंग योजना में लीकेज पाईप लाइनों के बारे में बताया। कहा कि पेयजल लाइन लीकेज के कारण गांव में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। प्रधान पाटली ने ग्राम पंचायत में ट्रासफार्मर बदलने की मांग उठाई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ उप प्रमुख कौशल्या देवी, अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्भय सिह, सुदेश बिंजोला, कृष्ण मोहन रतूडी, नीरज कंडवाल, बालम सिह नेगी, देवकीनंदन जोशी, पुष्पा रावत, रवि कुमार अरोडा आदि मौजूद रहे।