उत्पादों के मानकों और क्वालिटी की जानकारी दी
उत्तरकाशी। भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से एनआईसी सभागार उत्तरकाशी में संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आमतौर इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों के मानकों की सूची और विवरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। भारतीय मानकों के अधिकाधिक प्रयोग करने पर जोर दिया गया। ब्यूरो के वरिष्ठ प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है। जो राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर मानकों की गतिविधियों को बढ़ाने का कार्य कर रही है। उन्होंने आईएसआई तथा होलमार्क एवं अन्य प्रमाणन गतिविधियों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भारतीय मानकों से संबंधित आईएसआई प्रमाणित वस्तुओं की खरीदारी एवं बीआईएस के आनलाईन प्लेटफार्म तथा आईएसआई केयर एप और हर सामग्री के लिए निर्धारित मानकों की सूची के आधार पर प्रमाणन की जानकरी दी। कार्यक्रम में एडीएम तीर्थपाल सिंह, सीएमओ आरसीएस पंवार, षि अधिकारी जेपी तिवारी, महा प्रबन्धक उद्योग शैली डबराल, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी मनोज कुमार आदि थे।