छात्रों को आत्म-अभिव्यक्ति और प्रस्तुति कौशलों की जानकारी दी

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के शिक्षा विभाग में आयोजित पांच दिवसीय जीवन कौशल एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला बुधवार को सम्पन्न हुई। जीवन के विविध पहलुओं से संबंधित व्यवहारिक एवं मानसिक कौशलों का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में विश्वविद्यालय के इंटीग्रेटेड बीएड के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओें ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यशाला के प्रथम सत्र का संचालन करते हुए शिक्षा विभाग के डॉ. शंकर ने सोशल मीडिया के प्रभाव विषय पर गहन चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों के साथ-साथ इसके विवेकपूर्ण प्रयोग पर जोर दिया। डॉ. अनु राही ने छात्रों को आत्म-अभिव्यक्ति और प्रस्तुति कौशलों के बारे में जानकारी दी। योग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुजा रावत द्वारा तनाव प्रबंधन मेडिटेशन एवं प्राणायाम पर अनुभवात्मक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को मानसिक शांति बनाए रखने के व्यावहारिक सुझाव प्रदान किए गए। कार्यशाला की संरक्षक प्रो. रमा मैखुरी ने बताया कि पांच दिनों तक चली कार्यशाला में साइबर सुरक्षा, डिजिटल कौशल, सामाजिक शिष्टाचार, आत्मविकास, साक्षात्कार तैयारी, टीम निर्माण और सकारात्मक दृष्टिकोण जैसे अनेक विषयों को विद्यार्थियों के जीवन में उतारने का प्रयास किया गया। बताया कि कार्यशाला ने न केवल छात्रों के संवाद, प्रस्तुति और व्यवहारिक क्षमताओं को सशक्त किया, बल्कि उनके समग्र व्यक्तित्व विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण आधार प्रदान किया है। इस मौके पर कार्यशाला की संयोजक प्रो. सीमा धवन, डॉ. सुमन लता, डॉ. सपना सेन आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *