छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी
नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी में छात्रों को यातायात नियमों के पालन करने के साथ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने जागरुकता रैली निकालकर लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। महाविद्यालय प्राचार्या ड़ छाया चतुर्वेदी ने कहा कि ज्यादातर वाहन दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी करने से होती हैं। कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में मोड़ों हार्न जरुर बजाना चाहिए, चढ़ाई वाले वाले वाहन को पहले रस्ता देना चाहिए, ओवर स्पीड में वाहन को नहीं चलाना चाहिए। इसके साथ छात्रों को ट्रैफिक लाइट, जेबरा क्रासिंग, डिप्पर का प्रयोग करने, मानव रहित रेलवे क्रासिंग, हलमेट का प्रयोग सहित कई अन्य जानकारी दी गई। इस दौरान प्राचार्या ने छात्रों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई। मौके पर ड. गुंजन जैन, प्रो़ नीलू कुमारी, ड़ तनुआर बाली, ओमवीर, रेखा सिंह, ड़ संजय कुमार, मुकेश रावत, राजेंद्र सिंह, विकास, निखिल के साथ छात्र छात्राएं मौजूद थी।