चौरास स्टेडियम निर्माण कार्य की कवायद शुरू
कार्य स्थल तक जाने के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास स्टेडियम निर्माण कार्य की कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर आरवीएनएल ने सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। वर्ष 2013 में आई भीषण आपदा से क्षतिग्रस्त हुआ चौरास स्टेडियम और चौरास को जोड़ने वाली सड़क मार्ग क्षतिग्रत हो गया था।
विगत कुछ दिनों पहले ही देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने चौरास स्टेडियम व मोटरमार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। इस दौरान उन्होने उक्त दोनों कार्यों को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत कार्यदायी संस्था ने स्टेडियम निर्माण के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। चौरास परिसर की सुरक्षा को लेकर अलकनंदा नदी तट पर 550 मीटर लंबी और 35 मीटर ऊंची सुरक्षा दीवार का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा किया जा रहा है। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि चौरास मोटर पुल से कार्य स्थल तक जाने के लिए भी चौपहिया वाहन की सड़क सुविधा नहीं है। प्रथम चरण में आरवीएनएल चौरास मोटर पुल से कार्य स्थल तक बड़े वाहनों के लिए चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा दीवार बनाने के साथ ही आरवीएनएल उस पर कंक्रीट मिट्टी, बोल्डर की डंपिग कर उसे परिसर के लेवल तक लाया जायेगा। जिसके बाद उस पर सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि सड़क का निर्माण होने से चौरास क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों की जनता को लाभ मिलेगा। साथ ही आठ साल पहले आपदा में क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण होने से खेल गतिविधियों मे सुविधा मिलेगी।