घायल ड्राइवर की मौत
विकासनगर। डिवाइडर पर बैठे सेलाकुई स्थित जय श्री श्याम लॉजिस्टिक कंपनी के ड्राइवर को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मी उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गए। यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। कंपनी ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल और टक्कर मारने वाले वाहन के चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जय श्री श्याम लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर जय प्रकाश शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम सींधोवाला जिंद हरियाणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 अक्तूबर को उनकी कंपनी का ड्राइवर सोरन सिंह पुत्र राजाराम ग्राम सुल्तानपुर रामनगर, उत्तर प्रदेश सुबह करीब 11 बजे सेलाकुई के ईडी चौक पर डिवाइडर पर बैठा था। इसी दौरान एक वाहन के चालक सुमित पुत्र राजेंद्र पंत निवासी तिनगिरी गोटद्वारा टिहरी गढ़वाल ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके डाइवर को टक्कर मार दी। इससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल आयुष्मान मेड प्लस मल्टी स्पेशलिस्ट एंड ट्रामा सेंटर ले गए। आरोप लगाया कि तीन घंटे तक अस्पताल वालों ने सोरान सिंह पर कोई ध्यान नहीं दिया। वह तीन घंटे तक बातें कर रहा था। लेकिन इसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया कि अस्पताल वालों ने मौत की सूचना पुलिस तक को नहीं दी। कहा कि इलाज में अस्पताल कर्मियों ने लापरवाही बरती। उन्होंने अस्पताल और टक्कर मारने वाले वाहन के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।