घायल यात्री को एअर लिफ्ट कर भेजा एम्स

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : मद्महेश्वर यात्रा पर आया पश्चिम बंगाल निवासी एक यात्री पहाड़ी से गिरकर चोटिल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एयर एंबुलेंस से एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जहां घायल का उपचार चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल निवासी 45 वर्षीय एक यात्री अपने दल से साथ मद्महेश्वर यात्रा पर आया था, सुबह के वक्त मद्महेश्वर में दर्शनों के उपरांत यात्री बुढ़ा केदार ट्रेक की ओर जा रहा था, इस दौरान असावधानीवश वह पहाड़ी से नीचे गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। घायल का मद्महेश्वर में प्राथमिक उपचार किया गया। चोटिल यात्री के दोनों पैरों में कई फै्रक्चर होने के चलते एअर लिफ्ट की आवश्यकता के दृष्टिगत जिला प्रशासन से समन्वय कर उक्त विषयक सूचना भेजी गई। जिसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा यात्री को एयर लिफ्ट कर उचपार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *