रुड़की। लक्सर में साइकिल सवार को बाइक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल साइकिल सवार की मुजफ्फरनगर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी पत्नी ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मुजफ्फरनगर यूपी के भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा गांव निवासी जितेंद्र उर्फ जौहर लक्सर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वह ड्यूटी खत्म करके साइकिल से घर लौट रहा था। कंपनी से निकलने के 100 मीटर आगे ही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल जितेंद्र को लक्सर से हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन उसे मुजफ्फरनगर के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक का अंतिम संस्कार कर मृतक की पत्नी ललिता ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि तहरीर पर आरोपी बाइक चालक शुभम निवासी ग्राम बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर यूपी के खिलाफ गैर इरातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, इसकी विवेचना कराई जा रही है।