इंकॉ परसुण्डाखाल में मास्क बैंक की शुरूआत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्कूली छात्र-छात्राओं को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल में मास्क बैंक की शुरूआत की गई है। विद्यालय की राष्ट्रीय
सेवा योजना इकाई द्वारा मास्क बनाये गये है।
विद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी द्वारा विगत दो-तीन माह से अपने घर में मास्क तैयार किये जा रहे है। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन
से स्वयं सेवी श्वेता, कशिश, सलोनी, राधिका, नीतू राणा, चंचल, साक्षी तोपाल, अमीषा नेगी, प्रिया, गौरी नेगी, दीक्षा, अभिषेक रावत, अमन तोपाल, अरूण नेगी,
अम्बिका ने भी मास्क बनाकर जरूरतमंदों को वितरित करने के साथ ही स्कूल के मास्क बैंक में जमा कराये है। कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी के नेतृत्व में स्वयं
सेवी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल चन्द्र सिंह नेगी को मास्क बैंक में जमा करने के लिए लगभग 300 मास्क भेंट किये। स्कूल खुलने पर
जरूरतमंद छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को मास्क बैंक से मास्क उपलब्ध करवाये जायेगें। स्वनिर्मित मास्क तैयार करवाने में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.
मदनमोहन नौडियाल, शिक्षक लक्ष्मण सिंह रवत स्वय सेवियों को प्रोत्साहित कर रहे है। राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी
ने कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी द्वारा लॉकडाउन अवधि में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु किये गये जन जागरूकता कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि स्वयं
सेवियों ने मास्क बैंक तैयार करके एक नई पहल की है।