इनरव्हील क्लब ने 30 खिलाड़ियों के दांतों का चेकअप करवाया
काशीपुर। इनरव्हील क्लब ने गुरुकुल मार्शल आर्ट्स, स्पोर्ट्स एकाडमी के आत्मरक्षा प्रशिक्षण र्केप में दंत चिकित्सक गौरव चौहान से 30 खिलाड़ियों के दांतों का निशुल्क चेकअप करवाया। साथ ही खिलाड़ियों को स्नैक्स,प्रशिक्षकों को गिफ्ट दिए। उन्होंने बालिकाओं से भी आत्मरक्षा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। यहां क्लब अध्यक्ष बबीता अग्रवाल, पूनम गुप्ता, ममता अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, रेनू गोयल, सीमा गर्ग, सीमा सिंघल, मुकेश यादव, खुशबू, नेहा रहे।