हाइड्रा की टक्कर से बाइक सवार मासूम की मौत
काशीपुर। बाइक सवार युवती व मासूम को हाइड्रा के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवती को एंबुलेंस 108 से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद बालक का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हाइड्रा कब्जे में ले लिया है। गांधी आश्रम कुंडेश्वरी निवासी शुभम थापा का पुत्र तनिष्क (8 वर्ष) बुधवार की सुबह अपने गांव के ही रिश्ते की बुआ स्वाति पुत्री सुखराम के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था। पच्चावाला के पास बेकाबू हाइड्रा के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तनिष्क की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्वाती गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक हाइड्रा को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल स्वाति को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे एक निजी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बालक का शव परिजनों को सौंप दिया है और हाइड्रा को कब्जे में लिया है।