ग्रामीणों ने उपवन संरक्षक को सौंपा ज्ञापन, गुलदार को मारने के आदेश जारी करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज में गुलदार का आतंक थमने का नाम ले रहा है। मंगलवार को दिनदहाड़े गुलदार ने कोट ब्लाक के देवार गांव में आंगनबाड़ी से घर जा रहे चार साल के बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे बच्चे के सिर पर घाव बने हैं। घायल बच्चे का जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार किया गया। घटना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उपवन संरक्षक को ज्ञापन सौंपकर आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी करने की मांग की है।
देवार के ग्राम प्रधान गौरव कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को करीब साढ़े 12 बजे चार साल का अनमोल आंगनबाड़ी से छुट्टी के बाद अपनी मां और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान छुंयाधार के पास घात लगाए गुलदार ने अनमोल पर हमला कर दिया। बताया कि अनमोल की मां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य ग्रामीणों के शोर करने पर गुलदार भाग गया। घायल अनमोल को जिला अस्पताल में लाया गया। अनमोल के सिर पर हल्के घाव आए हैं। अस्पताल में उपचार के बाद अनमोल को छुट्टी दे दी गई है। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्राम प्रधान गौरव रावत ने बताया कि उपवन संरक्षक को एक शिष्टमंडल द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में गुलदार को मारने के आदेश जारी करने की मांग की है, यदि समय रहते वन विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं नहीं की जाती है तो ग्रामीणों द्वारा जल्द वन विभाग का घेराव कर जनांदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। उपवन संरक्षक आइशा बिष्ट ने बताया है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी गई है। विभाग द्वारा इस घटनाक्रम का संज्ञान में लिया गया है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान गौरव रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवार प्रेम सिंह, जिला पंचायत सदस्य आराधना देवी, गौरव रावत अध्यक्ष कोआपरेटिव समिति वजली, विवेक रावत, गौरव सागर, नितिन रावत आदि मौजूद रहे।