7.40 ग्राम स्मैक के साथ इनोवा सवार युवक गिरफ्तार
-कार में उत्तराखंड सरकार का लगाया था फर्जी बोर्ड
रुद्रपुर। एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर बराड़ कॉलोनी तिराहे से टैक्सी नंबर की इनोवा कार से एक युवक को 7.40 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। आरोपी तस्कर कार में उत्तराखंड सरकार का फर्जी बोर्ड लगाकर स्मैक की तस्करी कर रहा था। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक इनोवा कार में स्मैक की तस्करी कर रहा है। इसके बाद एसटीडीएफ प्रभारी कमलेश भट्ट ने एसओजी की पुलिस टीम गठित कर तस्कर की पकड़ के लिए बराड़ कॉलोनी तिराहे पर नाकाबंदी कर दी। आरोपी तस्कर पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तस्कर को पकड़ लिया। एसटीडीएफ प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि तस्कर टैक्सी नंबर यूके 04टीए8216 की इनोवा कार से कालाढूंगी निवासी दीपक जोशी को 7.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तस्कर लंबे समय से कार में उत्तराखंड सरकार का फर्जी बोर्ड लगाकर स्मैक की तस्करी कर रहा था। तस्कर से पूछताछ में उसने बताया कि वह बिलासपुर के एक युवक से स्मैक खरीदकर कालाढूंगी में बेचनी की फिराक में था। उन्होंने बताया कि तस्कर कालाढूंगी में स्मैक तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।