जयललिता की मौत मामले में जांच आयोग ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कहा- इसे सार्वजनिक करने का निर्णय लेगी सरकार
चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच करने वाले आयोग ने शनिवार को राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसे 29 अगस्त को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के समक्ष रखा जाएगा। न्यायमूर्ति अरुमुघस्वामी ने 150 गवाहों से बातचीत करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सौंपने के बाद आयोग ने कहा कि अब इसे सार्वजनिक करने या न करने का निर्णय सरकार को लेना है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि रिपोर्ट को सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जाए। साथ ही इस पर उचित कार्रवाई भी की जाए।
बता दें कि 2016 में बीमार होने के बाद जयललिता को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जयललिता का निधन 5 दिसंबर 2016 को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में हुआ था। इस दौरान कई तरह की शंकाएं जताई जा रही थी। जयललिता के विश्वासपात्र और पूर्व सीएम ओ पनीरसेल्वम ने जयललिता की मौत के मामले में आयोग बनाकर जांच की मांग की थी।