आक्रोशित वार्डवासियों ने जल संस्थान से की समस्या के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जीतपुर व कुंभीचौड़ क्षेत्र में पानी के साथ घरों में कीड़े भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में वार्डवासियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी जल संस्थान समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा।
जीतपुर व कुंभीचौड़ वार्ड के सैकड़ों परिवारों को जल संस्थान के नलकूप से पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन, पिछले कई दिनों से पानी के साथ कीड़े निकल रहे हैं। ऐसे में वार्डवासियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रह है। पूर्व प्रधान दीपक पांडेय ने बताया कि क्षेत्र की अधिकांश लीकेज लाइन गंदे नाले से होकर गुजर रही है। जिससे घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। पेयजल लाइनों को बदलने की मांग को लेकर कई बार जल संस्थान को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन, हालात जस के तस बने हुए हैं। घरों में आ रहे गंदे पानी के कारण वार्डवासियों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। कहा कि यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वार्डवासी आंदोलन को मजबूर होंगे।