उत्तराखंड

उत्तरकाशी की जल विद्युत परियोजनाओं का निरीक्षण किया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

उत्तरकाशी। उत्तराखंड जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक डा़ संदीप सिंघल ने मंगलवार को उत्तरकाशी की भागीरथी घाटी में स्थित परियोजनाओं एवं विद्युत गृहों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं एवं सुझावों को सुना। साथ ही विद्युत गृहों में चल रहे विभिन्न कार्यों समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। यूजेवीएनएल के एमडी ड़ संदीप सिंघल ने मनेरी भाली द्वितीय परियोजना, धरासू विद्युत गृह, जोशियाड़ा बैराज, तिलोथ विद्युत गृह तथा मनेरी बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान सिंघल ने बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का विशेष रूप से निरीक्षण किया औ उनके प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने तिलोथ विद्युतगृह के आरएमयू के कार्यों के लोकार्पण पर विद्युतगृह के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे सीमावर्ती उत्तरकाशी जिले की विद्युत आपूर्ति में निश्चित ही सुधार होगा। निगम द्वारा अपनी उपयोगी उत्पादन आयु पूर्ण कर चुके विद्युतगृहों में विद्युत उत्पादन में वृद्घि तथा मशीनों की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से नवीनीकरण, उच्चीकरण एवं पुनरोद्घार के कार्य किए जा रहे हैं। आरएमयू के कार्यों के तहत सन् 1984 में ऊर्जीत मनेरी-भाली प्रथम जल विद्युत परियोजना के कुल 189 करोड़ रुपए की लागत के तिलोथ विद्युतगृह के आरएमयू के कार्य प्रारंभ किए गए हैं। इससे बिना किसी पर्यावरणीय क्षति एवं विस्थापन के परियोजना की स्थापित क्षमता में वृद्घि होने के साथ ही विद्युत उत्पादन में भी आशातीत वृद्घि हुई है। आरएमयू से पूर्व तिलोथ विद्युतगृह की स्थापित क्षमता 90 मेगावाट थी जो आरएमयू के पश्चात बढ़कर 94़5 मेगावाट हो गई है। साथ ही आरएमयू़ से पूर्व विद्युतगृह से जहां प्रतिवर्ष लगभग 397 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन होता था, वहीं आरएमयू़क के पश्चात उत्पादन 22 प्रतिशत बढ़कर लगभग 483 मिलियन यूनिट हो जाएगा। इससे मशीनों की उपलब्धता भी 73़67 प्रतिशत से बढ़कर 77़5 हो जाएगी। वित्तीय लाभ की बात करें तो पूर्व परियोजना से लगभग 57 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व प्राप्त होता था जो आरएमयू के पश्चात 40 करोड़ रुपए बढ़कर लगभग 97 करोड़ रुपए हो जाएगा।
निरीक्षण के दौरान निदेशक परिचालन अजय कुमार सिंह, अधिशासी निदेशक पंकज कुलश्रेष्ठ, उपमहाप्रबंधक भरत भारद्वाज,राजेश चौकसे, आशुतोष कुमार, एके सिंह तथा ईई एमएस नाथ, मनोज रावत, अमन बिष्ट, नवल चौधरी, एसएस नेगी, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!