लैंसडौन आर्मि पब्लिक स्कूल का किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : निदेशक आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी, सेंट्रल कमांड, लखनऊ कर्नल सेनि. एम.ए. सिद्दीकी ने मंगलवार को आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त ने उनको पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय की अवस्थिति, संरचना, व्यवस्थाओं एवं भविष्य की योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। मौके पर एमए सिद्दीकी ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मैडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उसके पश्चात उन्होंने विद्यालय की आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान व जीव विज्ञान प्रयोगशाला सहित अटल टिंकरिंग लैब, कंप्यूटर लैब, कक्षाकक्षों , पुस्तकालय तथा विद्यालय परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और विद्यालय की आधारभूत संरचना की सराहना की। कहा कि विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विगत तीन वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्रदान कर रहा है, जिसके लिए विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं।