पैराग्लाइडिंग कंपनियों की साइट व पैराशूट का निरीक्षण किया
नैनीताल। टेक्निकल टीम द्वारा भीमताल की पैराग्लाइडिंग कंपनियों की साइट व पैराशूट का निरीक्षण किया गया। पैराग्लाइडिंग संचालकों को कई सुझाव दिए गये। नियमावली के तहत कार्य करने को कहा गया। हालांकि इन दिनों पैराग्लाइडिंग संचालन बंद है। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग कर्नल अश्वनी पुंडीर, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक विवेक चौहान, पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़,भीमताल एडवेंचर संचालक नितेश बिष्ट ,धर्मेंद्र पांडेय, मनोज नेगी, मोहित भंडारी, रजत, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।