रुद्रपुर। 38 वे राष्ट्रीय खेल को लेकर पुलिस उपाधीक्षक संचार रेवाधर मठपाल और ट्रैफिक पुलिस ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा को लेकर स्टेडियम के कोने-कोने को सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर प्लान बनाया। वहीं वाहनों की पार्किंग को लेकर भी पार्किंग स्थल का जायजा लिया। इस दौरान पेयजल निर्माण के सामने खाली भूमि पर पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया। वही सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन पुलिस कार्यालय में जोड़े जाएंगे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस प्रभारी नरेंद्र आर्य, सिडकुल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।