हरिद्वार अलर्ट मोड पर, मनसा देवी पहाड़ी का निरीक्षण

Spread the love

हरिद्वार। उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बरसात के चलते कई जगहों पर भूस्खलन, जलभराव और नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राज्य सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद हरिद्वार प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में गुरुवार को एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह और नगर आयुक्त नंदन कुमार ने मनसा देवी रोपवे क्षेत्र की पहाड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भूस्खलन के कारणों और इलाके की भू-संरचना का अध्ययन किया। बताया गया कि विशेषज्ञों की मदद से भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए रणनीति बनाई जा रही है। मौके पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों की सूची भी तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *