निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण कर कार्य को जल्द पूर्ण करने के दिये आदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बैठक सभागार, जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष, वीसी कक्ष, एनआईसी कक्ष सहित अन्य कक्षों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेज, कुर्सी, विद्युत, पेयजल लाइन तथा एनआईसी कक्ष में पौड़ी का बोर्ड लगाने हेतु जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में लगाये जाने वाली सामाग्री उच्च गुणवत्तायुक्त हो तथा कार्य को जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यालय कक्ष के बाहर कार्यालय का नाम लिखना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस को कार्यालयों की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके। सभागार में कम से कम 200 कुर्सियां लगाए तथा सभागार में मेज के ऊपर माइक लगाने के लिए जगह बनायें। तथा कलेक्ट्रेट भवन परिसर में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो और कहा कि जिन कार्यालयों का कार्य पूर्ण हो चुका है, वे सामान शिफ्ट करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, एनआईसी अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, नाजिर मनोज रावत सहित दीपक नेगी अन्य उपस्थित थे।