मतदेय स्थल का निरीक्षण करें अधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संचालन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे सहित जनपद के समस्त रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा लगातार पोलिंग बूथो का निरीक्षण जा रहा है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान स्थल का निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट सैंपने के निर्देश दिए हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर श्रीनगर अजयवीर सिंह ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत रा.प्रा.वि.जल्लू (पोलिंग बूथ नं. 54), रा.आ.इ.कॉ. थलीसैण(पोलिंग बूथ नं. 55), रा.प्रा.वि. कैन्यूर (पोलिंग बूथ नं. 56) रा.प्रा.वि. कैन्यूर(पोलिंग बूथ नं. 57), रा.प्रा.वि. सैंजी बूथ सं. 166, रा.प्रा.वि. चिपलघाट बूथ सं. 161, रा.प्रा.वि. सांकरसैंण बूथ सं. 159, रा.इ.का. पाबों बूथ सं. 150 तथा रा.प्रा.वि. पाली चोपड़ा बूथ सं. 151 आदि का निरीक्षण कर पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। रा.आ.इ.कॉ. थलीसैण(पोलिंग बूथ नं. 55) में प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया है, विद्यालय में शौचालय हेतु पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं है। इस सम्बन्ध में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पानी की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य को अस्थाई रैम्प निर्मित करने हेतु निर्देशित किया गया है। रिटर्निंंग ऑफिसर द्वारा सभी पोलिंग बूथ पर पोलिंग बूथ नम्बर, बी.एल.ओ. का नाम, बी.एल.ओ. का मोबाईल नम्बर, कुल मतदाताओं की संख्या स्त्री एवं पुरुष अलग-अलग दर्ज करने हेतु सम्बन्धित बी.एल.ओ. को निर्देशित किया गया है।तत्पश्चात् उनके द्वारा एनएच 121 नैनीधार से मजगांव (बिजलीघर तक) 4 जगह टूटा पुश्ता का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल पुश्ता ठीक करना सुनिश्चित करें।वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर पौड़ी आकाश जोशी द्वारा आज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पौड़ी के अन्तर्गत रा.इ.का. ओजली, रा.प्रा.वि. घुडदौडी, रा.प्रा.वि. खोलाचौरी आदि मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया है। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी भी मौजूद रहे।