बाजपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
काशीपुर। लाभार्थी सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को सीडीओ मनीश कुमार तथा एडीएम पंकज उपाध्याय ने एसडीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें दिशा निर्देश दिए। इतना ही नहीं दोनों अधिकारियों ने हेलीपैड, सभा स्थल तथा रोड शो के लिए सड़क का भी निरीक्षण किया। बता दें कि 12 मार्च को दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करने के लिए इंटर कलेज मैदान में पहुंचेंगे। उससे पहले उनका हेलीकप्टर रिवरडेल स्कूल में उतरेगा जहां से ब्लक पहुंचेंगे। वहां से मुख्यमंत्री रोड शो निकालते हुए सभा स्थल पहुंचेंगे और क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम को लेकर रविवार को सीडीओ तथा एडीएम एसडीएम कोर्ट पहुंचे। यहां पर दोनों अधिकारियों ने राजस्व, पुलिस, ब्लक, लोनिवि, नगर पालिका समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समय कम मिला है, लेकिन फिर भी युद्घस्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि हेलीपैड से लेकर रोडशो तथा सभा स्थल का निरीक्षण किया गया है। जगह बिल्कुल उपयुक्त है, ऐसे में सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं उनके साथ मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों से कहा। मौके पर एसडीएम राकेश तिवारी, तहसीलदार अक्षय भट्ट, एसएसआई जसवीर चौहान, लोनिवि से राजेश पेंतोला, भाजपा नेता विकास गुप्ता, बिट्टू चौहान, परमजीत सिंह पम्मा आदि लोग मौजूद रहे।